शामली, फरवरी 15 -- सरकार से तीसरी किस्त का पैसा दिपावली से पहले ही भेज दिया गया था। लेकिन अभी भी जिले में दो हाजार से अधिक बुर्जुकों को वृद्धा पेंशन की तीसरी किस्त नही मिल पाई है। जिसके लिए बुर्जुगों को रोजाना वृद्धा पेंशन के लिए लगातार विभाग के चक्कर लगाने पड रहें है। जिले में करीब 41787 बुर्जुग वृद्धा पेंशन के लिए पंजिकृत है। जिनके लिए शासन से करीब चार माह पहले ही पैसा भेज दिया गया था। शासन से पैसा स्विकृत होने के बाद भी 2454 बुर्जुगों को आभी भी वृद्धा पेंशन की तीसरी किस्त का लाभ नही मिल पाया है। बुर्जुगों का कहना है कि कई महीनों से समाज कल्याण विभाग के चक्कर लगा रहें है। लेकिन पेंशन का पैसा आज तक नही मिला। विभाग में बैठे अधिकारी बैंक में केवाई सी कराने भेज देते है और बैंक वाले विभाग में महीनों से ये ही खेल चल रहा है। वृद्धा पेंशन का इं...