नैनीताल, जुलाई 12 -- नैनीताल। नैनीताल जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में लड़ने वाले दावेदारों की स्थिति शुक्रवार को नाम वापसी के अंतिम दिन साफ हो गई है। जिले में 2442 दावेदार चुनाव लड़ेंगे। इसमें ग्राम प्रधान में 1316, बीडीसी सदस्य 798, जिला पंचायत सदस्य 126 और सदस्य ग्राम पंचायत में 202 दावेदार चुनाव मैदान में है। जिले में ग्राम प्रधान की 433, बीडीसी सदस्य में 209, जिला पंचायत में 27 और सदस्य ग्राम पंचायत में 96 पदों में चुनाव होना है। नैनीताल जिले में 24 जुलाई और 28 जुलाई को आठ विकासखंडों में दो चरणों में चुनाव होने है| इससे पूर्व 14 से 18 जुलाई तक चुनाव चिह्न बांटने की प्रक्रिया चलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...