भागलपुर, सितम्बर 24 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। इस बार भी जिले में 244 जगहों पर प्रतिमा स्थापित हुई हैं। सभी प्रतिमा स्थलों पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है। मेला पर निगरानी और विधि-व्यवस्था को लेकर व्यापक प्रशासनिक प्रबंध किए गए हैं। डीएम ने संवेदनशील जगहों पर मेले की निगरानी के लिए 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना के निर्देश दिए हैं। भागलपुर में 28 सितंबर से 4 अक्टूबर तक केंद्रीय बलों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। एसएसबी की एक कंपनी, बीडीडीएस की एक कंपनी, 400 लाठी बल, एक टीम आश्रु दस्ता और 100 पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की जाएगी। बरारी मुसहरी घाट और चंपानाला पुल के पास होगा विसर्जन शहरी क्षेत्र में मारवाड़ी पाठशाला, कचहरी चौक, मुंदीचक गढ़ैया, आदमपुर, दुर्गाबाड़ी मानिक सरकार चौक, मनसकामना चौक,...