नोएडा, दिसम्बर 27 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। विद्युत निगम ने एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) को सफल बनाने के लिए शनिवार को जिले में 24 से अधिक स्थानों पर शिविर लगाए गए। शिविर के माध्यम से बकायेदारों को योजना के लाभों की जानकारी भी दी जा रही है। इसके साथ ही शिविर में शनिवार को 860 से अधिक उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया। विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता वाणिज्यिक रितेश आंदन ने बताया कि जिले में बकायेदार उपभोक्ताओं और बिजली चोरी के मामलों में संलिप्त उपभोक्ताओं के लिए ओटीएस योजना चल रही है। जिले में ऐसे 80 हजार से अधिक बकायेदार उपभोक्ता है। इन उपभोक्ताओं पर विद्युत निगम का 90 करोड़ रुपये का बिल बकाया है। इन बकायेदार उपभोक्ताओं के लिए विद्युत निगम द्वारा एक दिसंबर से ओटीएस योजना चलाई जा रही है। विद्युत निगम द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि पहले चरण ...