अमरोहा, जनवरी 14 -- अमरोहा। मंगलवार दोपहर कलक्ट्रेट सभागार में डीएम निधि गुप्ता की अध्यक्षता में 24 से 26 जनवरी तक जिले में उत्तर प्रदेश दिवस के साथ ही गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास संग मनाने के लिए विभागीय अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक की गई। डीएम ने आयोजन में सभी विभागों को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। यूपी दिवस आयोजन की मुख्य थीम विकसित उत्तर प्रदेश, विकसित भारत रहेगी। डीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस पर जिले में विभिन्न सरकारी योजनाओं के संबंध में जागरूक करने एवं लाभ पहुंचाने के लिए स्टाल लगाए जाएंगे। निवेश एवं रोजगार, एमएसएमई, स्वयं सहायता समूहों, कृषि, स्वास्थ्य, उद्यान, पशुपालन एवं अन्य विभागों के उत्पादों व योजनाओं के स्टॉल भी लगाए जाएंगे। विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्...