खगडि़या, जून 22 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी अस्पतालों को अपना भवन हो। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर पहल को तेज कर दी गई है। हालांकि जिले में अब तक 75 स्वास्थ्य उपकेन्द्रों के भवन निर्माण को लेकर सिर्फ 24 पंचायतों में ही विभाग के पास जमीन उपलब्ध है। जबकि शेष बचे हुए 51 पंचायतों में भवन के निर्माण को लेकर अब तक स्वास्थ्य विभाग को जमीन उपलब्ध नहंी कराया गया है। इसमें से अलौली में सर्वाधिक 15 व खगड़िया प्रखंड में भी 13 पंचायतों में स्वास्थ्य उपकेन्द्र के निर्माण को लेकर विभाग के पास जमीन उपलब्ध नहंी है। जबकि बेलदौर में चार, चौथम में पांच पंचायत, गोगरी में आठ, मानसी में छह स्वास्थ्य उपकेन्द्रों के भवन निर्माण को लेकर अब तक जमीन उपलब्ध नहीं हो पाई है। जिले का सिर्फ परबत्ता प्रखंड में ही स्वास्थ्य उपकेन्द्र के सात ...