हाजीपुर, जुलाई 17 -- हाजीपुर । हिन्दुस्तान प्रतिनिधि सावन का महीना शुरु होने के बाद से जिले में पिछले दो दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश के बाद बुधवार की दोपहर करीब चार घंटे तक कभी मूसलाधार तो कभी रिमझिम बारिश हुई। इससे किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। दो दिनों से मौसम के बदले मिजाज और रुककर हो रही बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। विभागीय आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले 24 घंटों में करीब 68 एमएम बारिश दर्ज की गई है। यह इस महीने होने वाली कुल बारिश का एक तिहाई है। मूसलाधार बारिश से शहर में जलजमाव की स्थिति दिनभर बनी रही। मौसम विभाग के अनुसार 16 जुलाई से लेकर 22 जुलाई तक जिले के सभी प्रखंडों में मूसलाधार बारिश होने का अनुमान है। जिले में जुलाई माह के बीते 15 दिनों में 86.08 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। जबकि जुलाई माह में 175.8...