बक्सर, जनवरी 11 -- पेज तीन के लिए ---- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में बीते शनिवार को चलाए गए विशेष अभियान में 11 लोग गिरफ्तार किए गए। इन सबों को जेल भेज दिया गया। वहीं 28 लीटर शराब भी बरामद की गई। पुलिस ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते शनिवार की रात जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 11 लोग पकड़े गए। इनमें शराब पीने के जुर्म में 8 लोग, अपहरण के मुकदमे का एक आरोपी और चोरी कांड के दो आरोपी शामिल हैं। पुलिस ने 28.48 लीटर विदेशी शराब, मिट्टी लदा एक ट्रक, एक बाइक और एक भैंस भी बरामद किया। वहीं वाहनों की जांच के दौरान 64 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...