गाज़ियाबाद, मई 20 -- गाजियाबाद। स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले में 2349 शौचालय बनाए जाएंगे। इसके लिए शासन स्तर से विभाग को बजट मिल गया है। शौचालय बनाने के लिए विभाग की ओर से सर्वेक्षण किया जा रहा। जिला पंचायती राज अधिकारी प्रदीप कुमार द्विवेदी ने बताया कि विभाग को लोगों के आवेदन मिल रहे हैं। इनके आधार पर विभागीय अधिकारी कई क्षेत्रों में सर्वेक्षण कर रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि शौचालय का निर्माण कराने के लिए लोगों को 12 हजार रुपये की राशि दो किस्तों में दी जाती है। सर्वेक्षण की प्रक्रिया को ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी और पंचायत सहायक की ओर से किया जाता है। शौचालय आधा बनने पर पहली किस्त और वहीं पूर्ण बन जाने पर दूसरी किस्त लाभार्थी की बैंक खाते में डाली जाती है। सर्वेक्षण के बाद लोगों को जागरूक करने के लिए जागरुकता अभियान भी चलाया जाए...