पटना, अगस्त 3 -- बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी ) से प्रधान शिक्षक चुने गए शिक्षकों की तकनीकी ज्वाइंनिंग 31 जुलाई तक पूरी कर लेनी थी। अब भी यह प्रक्रिया चल रही है। जिले के प्राथमिक विद्यालयों में 2 अगस्त की शाम तक 1560 शिक्षकों की तकनीकी ज्वाइनिंग पूरी हुई। जबकि 231 शिक्षकों की ज्वाइंनिंग अब भी होनी बाकी है। जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार कई प्रखंडों से प्रतिवेदन आना बाकी है। प्रधान शिक्षकों के योगदान के बाद संबंधित प्रखंड से प्रतिवेदन जिला शिक्षा कार्यालय (डीपीओ स्थापना) को उपलब्ध कराई जानी है। रिपोर्ट उपलब्ध होने के बाद ही तकनीकी ज्वाइनिंग प्रधान शिक्षकों को कराई जाएगी। मालूम हो कि प्रधान शिक्षकों की तकनीकी ज्वाइंनिंग के दिन से ही उनका वेतन बनेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...