देवरिया, मई 29 -- देवरिया, निज संवाददाता जिले में 2302 कुतल के सापेक्ष अभी तक एक हजार कुंतल धान का बीज आया है। ब्लाकों के राजकीय बीज भंडारों से धान बीज का वितरण शुरू हो गया हैं, हालांकि डिमांड वाला धान बीज नहीं मिलने से किसान लौट रहे हैं। धान बीज पर 25 से 50 फीसदी अनुदान मिल रहा है। सभी ब्लाकों के राजकीय बीज भंडारों धान बीज की आधा दर्जन प्रजातियां उपलब्ध है। खरीफ में धान फसलों की बुवाई करने को हल्की बरसात के बाद तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए किसानों द्वारा सबसे पहले खेत की जुताई की जा रही है। किसान धान की नर्सरी डालने को खेत की तैयारी करने लगे हैं। जून महीने के पहले सप्ताह से धान की नर्सरी डालना शुरू हो जायेगा। वहीं खरीफ सीजन को लेकर कृषि विभाग भी तैयारी में जुटा हुआ है। किसानों में वितरण करने को कृषि विभाग द्वारा 2302 कुंतल धान बीज की ड...