चाईबासा, सितम्बर 17 -- चाईबासा, संवाददाता। कृषकों के आय में वृद्धि के लिए जिला उद्यान विभाग द्वारा खेती के साथ-साथ उन्हें स्ट्रॉबेरी तथा जी 9 वैरायटी के केला के उत्पादन पर जोड़ दिया जा रहा है। केला की खेती पश्चिम सिंहभूम जिले के लिए नई होगी। इसलिए कृषकों को प्रशिक्षित भी किया जाएगा ताकि खेती में किसी प्रकार की तकनीकी समस्या उत्पन्न हो। स्ट्रॉबेरी की खेती जिले के कुछ प्रखंडों के कृषक इसमें काफी आगे बढ़ चुके हैं। इसलिए अन्य कृषकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिले में 23 हेक्टेयर में जी 9 वैरायटी के केला की खेती और 19 हेक्टेयर में स्ट्रॉबेरी की खेती होगी। विभाग द्वारा इन खेती के इच्छुक शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया होने के बाद कृषकों के बीच इनके बीजों को वितरण करेगा और प्रखंडों में तैनात कृषक मित्रों के माध्यम से इन्हें समय-समय पर खेती के लिए तक...