पूर्णिया, अक्टूबर 10 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के दृष्टिगत जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह-जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के द्वारा गुरुवार को सभी आरओ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चुनाव से संबंधित किए गए विभिन्न अद्मतन कार्य प्रगति की समीक्षा की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी आरओ को निर्देशित किया गया कि चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देश के आलोक में चुनाव प्रक्रिया की सभी आवश्यक तैयारियां गुणवत्तापूर्ण तरीके से ससमय करने के लिए कहा गया। आगामी विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के कार्य में प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों के लिए प्रथम चरण का प्रशिक्षण नौ अक्टूबर को छह केंद्रों पर आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी 6 केंद्रों पर कुल 5246 प्रथम मतदान पदाधिकारियों एवं तृतीय मतदान पदाधिकारियों ने ...