गोंडा, जनवरी 23 -- गोण्डा, संवाददाता। जिले में तेजी से आ रहे निवेशकों से जनपद ही नहीं देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने का काम ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट के अंतर्गत निवेशक करेंगे। निवेश सारथी पोर्टल पर 15 जनवरी तक 111 एमओयू निवेश प्रस्ताव मिले। इनमें से जीबीसी 4 और जीबीसी 5 में 81 प्रस्तावों पर विभिन्न विभागों ने एमओयू साइन किए हैं। इसके जरिए जिले में 2304.92 करोड़ रुपये का निवेश होगा। जिनसे 6546 लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट के आयोजन के पहले ही राष्ट्रीय व बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने जिले में 54 प्रोजेक्ट निवेश के लिए उत्साह दिखाया है। सरकार ने समिट के माध्यम से 848.02 लाख करोड़ रुपये के निवेश के लिए एमओयू भी हो चुके हैं। इससे 3843 लोगों को रोजगार मिलेगा। जीबीसी 05 में 27 प्रोजेक्ट से रोजगार के अवसर : देश की...