जहानाबाद, जून 10 -- जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। जिले में 23 रिक्त पदों पर पंचायत उपचुनाव कराए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है। उक्त जानकारी जिला पंचायत राज पदाधिकारी धनंजय कुमार ने दिया। उन्होंने बताया कि जिले में सरपंच के एक पद, पंचायत समिति के एक पद, ग्राम पंचायत सदस्य के सात पद तथा पंच के 14 रिक्त पदों पर उपचुनाव कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक 13 जून को पंचायत उपचुनाव की अधिसूचना जारी हो जाएगी। नामांकन के लिए 14 जून से 20 जून तक की तिथि निर्धारित की गई है। नामांकन पत्रों की जांच के लिए 21 जून से 23 जून तक की तिथि निर्धारित की गई है। नाम वापसी के लिए 25 जून की तिथि निर्धारित की गई है। 26 जून को प्रतीक चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। 9 जुलाई को सुबह 7:00...