गाज़ियाबाद, अप्रैल 9 -- गाजियाबाद, प्रमुख संवाददाता। जिले में ​13 अप्रैल को 23 केंद्रों पर सीडीएस, एनडीए और एनए की परीक्षा होगी। इसमें करीब 11 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह ने बताया कि इस परीक्षा के लिए आठ सेक्टर मजिस्ट्रेट और पांच जोनल मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि सीडीएस की परीक्षा तीन पालियों में होगी। एनडीए की परीक्षा दो पालियों में और नेवल एकेडमी की परीक्षा भी दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह नौ बजे से 11:00 बजे तक दूसरी पाली दोपहर 12.30 बजे से 2.30 बजे तक और तीसरी पाली शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे से छह बजे तक चलेगी। वहीं एनडीए और नेवल एकेडमी परीक्षा के लिए पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम 4.30 बजे तक रखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...