रुद्रपुर, जून 29 -- रुद्रपुर, संवाददाता। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 रविवार को जिले में शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो गई। परीक्षा के दौरान सुबह से ही झमाझम बारिश होती रही, बावजूद इसके अभ्यर्थियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक चली। इस परीक्षा के लिए जिले में कुल 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनमें 9,190 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। अधिकतर अभ्यर्थी समय से काफी पहले ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए। परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए प्रशासन द्वारा कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए। प्रश्नपत्रों की गोपनीयता बनाए रखने के लिए कोषागार में विशेष सुरक्षा व्यवस...