नवादा, जुलाई 19 -- नवादा, निज प्रतिनिधि जिले में शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत निजी विद्यालयों में 225 गरीब बच्चों के नामांकन का मामला लंबित है। अभिभावक दूर के स्कूल में बच्चों का नामांकन के लिए चयन होने पर वे बच्चों का दाखिला स्कूलों में नहीं कर रहे हैं। शैक्षणिक सत्र तीन माह बीत जाने के बाद भी इन बच्चों का दाखिला निजी स्कूलों में नहीं हो सका है लिहाजा उनके पढ़ाई बाधित हो रही है इधर संभाग प्रभारी भारत भूषण पांडे ने बताया कि इस संबंध में स्कूलों को चिट्ठी लिखी गई है । जो बच्चे नामांकन नहीं ले रहे हैं ,उनका आवेदन ऑनलाइन कैंसिल करने का निर्देश दिया गया है । आवेदन कैंसिल होने के बाद बच्चे स्कूलों में नामांकन नहीं ले सकेंगे। लिहाजा उन्हें नामांकन के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी, क्योंकि सरकारी स्कूलों में भी नामांकन के लिए काफी परेशानी का सा...