समस्तीपुर, नवम्बर 17 -- समस्तीपुर। विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद भी जिले में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती 22 नवंबर तक जारी रहेगी। चुनावी नतीजों के बाद आपसी रंजिश या किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने फिलहाल कंपनियों को वापस नहीं भेजने का निर्णय लिया है। बलों की ये कंपनियां जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में तैनात की गई थीं। 22 नवंबर को एसपी द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी, जिसके बाद ही आगे की तैनाती या वापसी को लेकर निर्णय लिया जाएगा। गौरतलब है कि चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सीएपीएफ, एसएसबी, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ सहित विभिन्न केंद्रीय बलों की कंपनियों को जिले में तैनात किया गया था। इनके साथ-साथ बीसैप, एसटीएफ, रैफ और बिहार पुलिस के हजारों जवान भी सुरक्षा ड्यूटी पर लगाए गए थे। ...