देवघर, नवम्बर 20 -- देवघर, प्रतिनिधि। देवघर परिसदन के सभागार में बुधवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के उपलक्ष्य में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में बढ़ती भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता का संरक्षण विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के सभी प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया के ब्यूरो चीफ व विभिन्न संस्थानों के पत्रकार शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती के स्वागत भाषण हुई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि समाज को सशक्त करने में एवं लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने में पत्रकारों का अहम योगदान है, जिसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। राष्ट्रीय प्रेस दिवस 16 नवंबर भारत में स्वतंत्र एवं जिम्मेदार प्रेस का प्रतीक है। इसी दिन भारतीय प्रेस परिषद ने...