खगडि़या, नवम्बर 17 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। आगामी 21 नवंबर से शुरू होने वाले गोपाष्टमी मेले को लेकर तैयारी तेज कर दी गई है। हालांकि प्रतिवर्ष इस मेले का आयोजन छठ के बाद ही किया जाता है लेकिन इस वर्ष गौशाला मेला परिसर में जलजमाव एवं विधानसभा चुनाव को लेकर मेले के तारीख को बढ़ाया गया। बताया जा रहा है कि अब यह21 नवंबर से शुरु होगी। इस बार 137 वां गोपाष्टी मेला होगा। बताया जा रहा हैकि यह मेला इस बार दस दिनों तक लगाया जाएगा। खगड़िया का गोपाष्टमी मेला का इंतजार लोगों को पूरे साल भर रहता है। आसपास के कई जिलों से मेला देखने पहुंचते हैं लोग: गोशाला मेला में सिर्फ खगड़िया ही नहीं बल्कि आसपास के कई जिलों के लोग भी शामिल होते हैं। इस मेला का आनंद लेने के लिए सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर आदि जिले के लोग भी आते हैं। बच्चों के बीच रह...