फरीदाबाद, मई 19 -- फरीदाबाद। जिले में 21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर तैयारियां जोर पकड़ चुकी हैं। जिला प्रशासन ने आयोजन को सफल बनाने के लिए सोमवार को अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं। डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि योग दिवस पर जिला मुख्यालय के साथ-साथ सभी उपमंडल, ब्लॉक और पंचायत स्तर पर सामूहिक योग सत्र आयोजित किए जाएंगे। आयोजन में शैक्षणिक संस्थानों, आंगनवाड़ी केंद्रों, एनसीसी, एनएसएस इकाइयों, स्वयंसेवी संगठनों और आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। आयुष विभाग द्वारा 26 से 28 मई तक सुबह 6 से 7:30 बजे तक तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा, जिसमें स्कूलों के पीटीआई, डीपीई, खेल और पुलिस विभाग के प्रशिक्षक हिस्सा लेंगे। 20 जून को सुबह 7 से 8 बजे तक योग दिवस की पायलट रिहर्सल और योग मैराथन का आयोजन किया जाएगा...