मधुबनी, अगस्त 27 -- मधुबनी। जिले के सभी 21 प्रखंडों में 21 ग्राम स्तरीय मिट्टी जांच प्रयोगशालाओं की स्थापना होगी। इसके लिए सरकार की ओर से बतौर 1.50 लाख रुपये प्रोत्साहन के तौर पर दिये जाएंगे। इस योजना का लाभ 27 वर्ष तक के उद्यमी युवा ले सकते हैं। इसके लिए वैसे उद्यमी युवा को आवेदन करना होगा। कृषि के क्षेत्र में टिकाऊ विकास, मिट्टी के स्वास्थ्य संरक्षण और वैज्ञानिक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मधुबनी जिले में एक नई पहल की जा रही है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के मृदा स्वास्थ्य एवं उर्वरता कार्यक्रम अंतर्गत जिले के सभी प्रखंडों में ग्राम स्तरीय मिट्टी जांच प्रयोगशालाएं स्थापित की जाएंगी। इसके लिए कुल 21 ग्राम स्तरीय प्रयोगशालाओं की स्थापना की स्वीकृति दी गई है। जिला कृषि पदाधिकारी ललन कुमार चौधरी ने बताया कि इस योजना का मु...