किशनगंज, नवम्बर 2 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि आगामी विधानसभा चुनाव को भयमुक्त और निष्पक्ष बनाने के लिए जिला पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। पुलिस-प्रशासन की टीम ने जिले में उन मतदाताओं की पहचान पूरी कर ली है जो किसी तरह के भय, दबाव या धमकी के कारण स्वतंत्र रूप से मतदान नहीं कर पाते। ऐसे कुल 2055 मतदाता 'भेद मतदाता' के रूप में चिन्हित किए गए हैं। साथ ही 140 मतदान केंद्रों को 'भेद मतदान केंद्र' घोषित किया गया है, जहां विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। प्रशासन का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी मतदाता भय, प्रलोभन या दबाव में मतदान न करे। जिला प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि भयमुक्त माहौल में ही चुनाव संपन्न होंगे और किसी भी तरह के दबाव या हिंसा की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसपी ने कहा, "हर मतदाता को स्वतंत्र और सुरक्ष...