कटिहार, मई 14 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में 2051 शिक्षक 15 से 31 मई के बीच अपने-अपने विद्यालयों में योगदान देंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी के अनुसार प्राथमिक स्तर (कक्षा 1-5) पर कुल 877 रिक्त पद भरे गए, जिनमें 396 पुरुष, 436 महिला और कुछ सामान्य एचसीएपी अभ्यर्थी शामिल हैं। वहीं मध्य विद्यालय (कक्षा 6-8) में विज्ञान और गणित पर विशेष जोर देते हुए 178 पदों पर नियुक्तियां की गईं, जिसमें 98 पुरुष और 72 महिलाएं शामिल हैं। इन विषयों में योग्य शिक्षकों की नियुक्ति से मजबूत शैक्षणिक आधार मिलेगा। हाई स्कूल (कक्षा 9-10) स्तर पर विषयवार नियुक्तियां की गईं, जिसमें अंग्रेजी (76), विज्ञान (130), गणित (104), सामाजिक विज्ञान (96), संस्कृत (25), उर्दू (32), अरबी (2), बंगला (10), और हिंदी (81) के पद शामिल हैं। इस स्तर परभी महिला अभ्यर्थियों की भाग...