बगहा, अक्टूबर 18 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। धनतेरस के दिन शनिवार को शहर समेत पूरे जिले में जमकर धन वर्षा हुई। सुस्त पड़ी बाजार में जान फूंक दी है। शनिवार को सुबह से लेकर शाम तक बाजार गुलज़ार रहा। एक दिन में 20 करोड़ से ज्यादा का कारोबार धनतेरस के दिन हुआ। शनिवार को सुस्त पड़े बाजार में जब भीड़ उमड़ने लगी तो दुकानदारों के आंखों की चमक बढ़ गई। सुबह से ही दो पहिया वाहनों के शो रूम में खचाखच भीड़ देखने को मिली। वहीं नगर के सभी शो रूम को मिलाकर लगभग 100 करोड़ रूपये से उपर की खरीदारी हुई है। बाइक दुकान के अलावा सुबह से ही कपड़ा और ज्वैलर्स के शो रूम में धनतेरस को लेकर भीड़ उमड़ने लगी। ग्राहको द्वारा धनतेरस के दिन के लिए पहले से ही अग्रीम बुकिंग करा दी गई थी । सुबह से ही दो पहिया वाहनों के शो रूम में खचाखच भीड़ देखने को मिली। जबकि ज्वैलर्स के दूकान और कपड़े...