औरंगाबाद, जुलाई 19 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, औरंगाबाद की जिला इकाई की सदस्यता कार्यशाला सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय में शुक्रवार को आयोजित हुई। आगामी 21 जुलाई से होने वाले परिषद के सदस्यता अभियान व अन्य संगठनात्मक बिंदुओं पर चर्चा की गई। औरंगाबाद जिले में 20 हजार नये सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। विभाग संयोजक गोपाल शर्मा ने कहा कि परिषद हर साल सदस्यता अभियान चलाती है। विद्यार्थी परिषद ही एकमात्र ऐसा संगठन है, जो साल में केवल एक बार सदस्यता अभियान चलाती है। 21 जुलाई से 15 अगस्त तक चलने वाले सदस्यता अभियान में बहुत सारे नए सदस्य विद्यार्थी परिषद से जुड़ेंगे। जिला सदस्यता प्रमुख राहुल सिंह ने कहा कि औरंगाबाद जिले में 20 हजार का लक्ष्य रखा गया है। जिला स्तरीय, नगर स्तरीय, प्रखंड स्तरीय व क...