भागलपुर, अगस्त 11 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। बाढ़ का प्रभाव जिले में खेल प्रतिभा को तलाश को लेकर जिला स्तरीय मशाल प्रतियोगिता 2025 पर भी पड़ा है। इसी कारण सोमवार से शुरू होकर 14 अगस्त तक चलने वाली प्रतियोगिता की तिथि विस्तारित कर दी गई है। सैंडिस कंपाउंड और खेल भवन में खेल आयोजन होना था। हालांकि खेल विभाग, भागलपुर की तरफ से कहा गया है कि यह प्रतियोगिता अपरिहार्य कारणों से अब 20 से 23 अगस्त के बीच होगी। जिला खेल पदाधिकारी (डीएसओ) जय नारायण सिंह ने बताया कि 20 एवं 21 अगस्त को अंडर-14 और 22 एवं 23 अगस्त को अंडर-16 प्रतियोगिता आयोजित होगी। अपरिहार्य कारणों से इसे विस्तारित किया गया है। खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना, शिक्षा विभाग पटना व जिला प्रशासन भागलपुर के संयुक्त तत्वाधान में यह आयोजन होना है। इस प्रतियोगिता में जिले भर स...