बांका, सितम्बर 11 -- बांका, निज प्रतिनिधि। जनसंख्या नियंत्रण को लेकर सरकार काफी गंभीर है। इसके लिए परिवार नियोजन के कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी कडी में अब योग्य दंपतियों को परिवार नियोजन के सभी स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही इच्छुक लाभार्थियों को आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराने के लिए सभी प्रखंडों में मिशन परिवार विकास अभियान चलाए जा रहे हैं। जिसकी शुरूआत 8 सितंबर से क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में की गई है। जो 20 सितंबर तक चलेंगे। इस अभियान के तहत स्वास्थ्य केंद्रों में इच्छुक योग्य दंपतियों को परिवार नियोजन के सभी स्थाई और अस्थाई सुविधाओं की जानकारी देते हुए उन्हें संबंधित सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है। जिससे योग्य दंपति अपने बच्चों में अंतर रखने के साथ ही जनसंख्या को नियंत्रण कर सकें। ...