सीवान, फरवरी 23 -- सीवान। बिजली कंपनी ने करीब 20 दिनों में 27 सौ आठ बकाएदारों का बिजली कनेक्शन काटा है। यह आंकड़ा सिर्फ फरवरी महीने का है। इस संबंध में विद्युत कार्यपालक अभियंता यशवंत कुमार ने बताया कि शहरी सेक्शन एक में 109, दो में 91 व तीन 56 बकाएदारों की बिजली गुल की गई है। वहीं चैनपुर में 167, रघुनाथपुर में 189, हसनपुरा में 274, सीवान ग्रामीण में 188, जीरादेई में 232, हुसैनगंज में 219, आंदर में 200, मैरवा में 457, दरौली में 308 व गुठनी में 218 बकाएदारों का बिजली कनेक्शन काटा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...