मोतिहारी, नवम्बर 28 -- मोतिहारी, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में खेती किसानी के लिए कृषि विभाग के द्वारा आधुनिक कृषि यंत्र मुहैया कराए जाएंगे। कृषि अभियंत्रण विभाग के द्वारा कृषि यंत्र बैंक की सुविधा किसानों को उपलब्ध करायी जा रही है। इसमें विशेष कस्टम हायरिंग सेंटर व कस्टम हायरिंग सेंटर के तहत कृषि यंत्र बैंक शामिल है। इन दोनों योजनाओं के तहत बीस कृषि यंत्र बैंक के लिए चयनित किसानों को 2.60 करोड़ रुपये के कृषि यंत्र मुहैया कराए जाएंगे। लक्ष्य के अनुसार किसानों को चयन कर संबंधित प्रखंड कृषि विभाग को परमिट भेजा गया है। कस्टम हायरिंग सेंटर व विशेष कस्टम हायरिंग सेंटर के लिए कृषि विभाग को कुल 175 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए थे। विशेष कस्टम हायरिंग सेंटर के लिए 20 लाख रुपये मिलेंगे : पराली प्रबंधन के लिए जिले में पहली बार विशेष कस्टम हायरिंग सें...