चंदौली, जून 19 -- चंदौली। जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग के निर्देश पर बुधवार को कृषि विभाग की टीम ने मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्र में कीटनाशक की दुकानों पर छापेमार कार्रवाई की। टीम ने 20 दुकानों पर कीटनाशक दवाओं को चेक किया। इस दौरान टीम ने 9 दुकानों से नमूने इकठ्ठे किए गए। वहीं सात दुकानों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। जबकि एक दुकान का रजिस्ट्रेशन निलंबित कर दिया गया। इस कार्रवाई से दुकान संचालकों में हड़कंप मचा रहा। जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि जिले में किसानों को निर्धारित दर पर गुणवत्ता युक्त कीटनाशक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी ने टीम गठित कर कृषि रक्षा रसायनों पर छापेमार कार्रवाई कर जांच करने का निर्देश दिया है। इस क्रम में जिला कृषि रक्षा अधिकारी स्नेह प्रभा सहित अन्य अधिकारियों की टीम ने कुल ...