मधुबनी, अगस्त 18 -- मधुबनी,विधि संवाददाता। जिले में अबतक 27 लाख 36 हजार से अधिक मतदाताओं का सत्यापन व दस्तावेज अपलोड किया गया है। वहीं दो लाख 87 हजार से अधिक मतदाताओं के सत्यापन एवं उसका दस्तावेज अपलोड का काम अभी तक पूरा नहीं हो सका है। दस्तावेज जमा करने का अब केवल दो दिन शेष रह गया है। जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर ने जानकारी देते हुए बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत 1 अगस्त 2025 को औपबंधिक मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित किया गया था। जिले में 30 लाख 24 हजार 245 मतदाता चिह्नित किए गए थे। इसमें से अब तक 27 लाख 36 हजार 863 मतदाताओं का सत्यापन हो चुका है। सत्यापित मतदाताओं का डॉक्यूमेंट भी अपलोड हो चुका है। उन्होंने बताया कि 2 लाख 87 हजार 382 मतदाताओं का डॉक्यूमेंट अपलोड करना बाकी है। डॉक्यूमेंट अपलोड करने का अंतिम तिथि ...