नवादा, जुलाई 13 -- नवादा, निज प्रतिनिधि जिले में यू डायस पर पहली से 12वीं कक्षा में नामांकित बच्चों का कक्षा उन्नयन का काम धीमी गति से चल रहा है। जिले में पहली से 12वीं कक्षा में 4 लाख 45 हजार 412 बच्चे सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में नामांकित थे। जिनका कक्षा उन्नयन यू डायस पोर्टल पर किया जाना है। इसको लेकर सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापक को तथा निजी विद्यालयों के संचालकों को निर्देश दिया गया है। इसके बाद भी उन्नयन का काम धीमी गति से चल रहा है। डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान ने बताया कि अभी तक 2 लाख 71 हजार 961 बच्चों का ही कक्षा प्रोग्रेशन हो सका है। उन्होंने एक सप्ताह के भीतर शत प्रतिशत बच्चों का डेटा पोर्टल पर अपलोड कराने का निर्देश सभी बीईओ को दिया है। ऐसा नहीं होने पर बच्चों को नये सत्र में विभिन्न योजनाओं का लाभ भी नहीं मिलेगा। इसके लिए प...