बिहारशरीफ, अगस्त 8 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : जिले में 1995 से पहले बहाल 608 शिक्षकों को मिला रक्षाबंधन का बड़ा तोहफा हर शिक्षक के मासिक वेतन में 6 से 8 हजार की होगी बढ़ोतरी, बड़ी रकम मिलेगी एरियर के रूप में हाईकोर्ट के आदेश पर डीईओ ने टीम गठित कर मामले का किया निष्पादन शिक्षक राघवेन्द्र शर्मा ने प्रोन्नति को लेकर हाईकोर्ट में वर्ष 2018 में दर्ज कराया था मामला फोटो : डीईओ ऑफिस : जिला शिक्षा कार्यालय का भवन। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की कई साल से लंबित मांगों को पूरा करते हुए जिले में वर्ष 1995 से पहले बहाल 608 शिक्षकों को रक्षाबंधन का बड़ा तोहफा दिया है। विज्ञान संकाय के 256 तो कला संकाय के 352 शिक्षकों के वेतन में हर माह छह से आठ हजार तक की बढ़ोतरी होगी। साथ ही, बड़ी राशि के रूप में एरियर का भी लाभ...