बिहारशरीफ, अगस्त 4 -- जिले में 1995 से पहले नियुक्त 601 शिक्षकों को प्रोन्नति मिलने की जगी आस 3 साल से प्रोन्नति दिलाने की अधिकारियों से लगा रहे थे गुहार कई शिक्षक संगठनों ने अधिकारियों के समक्ष कई बार किया था आंदोलन नये डीईओ ने मामले को लिया गंभीरता से, सूची करायी प्रकाशित हर शिक्षको को 6 से 8 हजार मासिक का होगा लाभ फोटो : टीचर्स प्रोमोशन : जिला शिक्षा कार्यालय में सोमवार को प्रकाशित सूची में संशोधन कराने पहुंचे शिक्षक। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। राघवेन्द्र शर्मा बनाम राज्य सरकार मामले में जिला शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों के भूतलक्षी प्रभाव से प्रोन्नति मामले की सूची प्रकाशित होने से शिक्षकों में प्रोन्नति का लाभ मिलने की उम्मीद जगी है। यह उन शिक्षकों के लिए लागू होगा, जिनकी नियुक्ति वर्ष 1995 से पहले हुई है। प्रोन्नति का लाभ मिल...