बिजनौर, मार्च 16 -- यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सीसीटीवी कैमरों की नजर में होगा। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए तीन केन्द्र बनाए गए हैं। 19 मार्च से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा। यूपी बोर्ड परीक्षा संपन्न होने के बाद अब उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए तीन केन्द्र बनाए गए हैं। आरजेपी इंटर कालेज, जीजीआईसी और दयानंद इंटर कालेज में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा। तीनों केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों की नजर में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा। परीक्षकों को 17 मार्च को मूल्यांकन केन्द्र पर पहुंचकर उपस्थिति दर्ज करानी होगी। जो परीक्षक 17 में अनुपस्थित रहेंगे उन्हें 18 मार्च को मूल्यांकन केन्द्र पर पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी। 19 मार्च को न...