गोंडा, नवम्बर 13 -- गोण्डा। जिले में कई ऐसे इलाके हैं जहां इस बार धान क्रय केंद्र नहीं है। ऐसे इलाकों में 19 नए धान क्रय केंद्र बनाने को लेकर डीएम की संस्तुति पर प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। विभागीय जानकारी के मुताबिक शासन से मंजूरी मिलते ही नए क्रय केंद्रों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा ताकि किसानों सहूलितय मिल सके। नए क्रय केंद्रों के बनने से जिले में कुल केंद्रों की संख्या 118 हो जाएगी। 12 दिनों में साढ़े पांच सौ मीट्रिक टन खरीदा गया धान: जिले में इस बार धान खरीद की प्रक्रिया एक नवंबर से शुरू हुई है। 12 दिनों में अब तक लगभग 550 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। वहीं 2037 किसानों ने धान बिक्री के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। जबकि एक हज़ार से ज्यादा किसानों का सत्यापन कराया जा चुका है। बताया जाता हैं कि जैसे-जैसे धान की कटाई का काम त...