रामपुर, अगस्त 27 -- रामपुर। माध्यमिक शिक्षा विभाग के स्कूलों की दशा सुधारने के लिए जिले के 34 राजकीय इंटर कॉलेजों में 19 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य कराया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजे हैं। जिले के कुछ राजकीय इंटर कॉलेजों की स्थिति काफी खस्ता है। जिसको सुधारने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग की द्वारा 19 करोड़ रूपये के प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजे गए हैं। इन कॉलेजों में छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा अतिरिक्त कक्ष, प्रयोगशाला, मल्टीपरपज हॉल, पुस्तकालय और प्रधानाचार्य कक्ष का भी निर्माण कराया जाएगा। राजकीय इंटर कॉलेजों के रखरखाव को सुदृढ़ करने के साथ उनमें पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा। शैक्षिक गुणवत्ता सुधारने के लिहाज से कॉलेजों में प्रयोगशालाओं को ठीक किया...