कोडरमा, दिसम्बर 16 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में बढ़ती ठंड को देखते हुए गरीब, लाचार और वंचित वर्ग के लोगों को राहत देने के लिए प्रशासन ने कंबल वितरण की तैयारी पूरी कर ली है। जिलेभर में कुल 19 हजार 981 कंबलों का वितरण किया जाएगा, जिसे एक सप्ताह के भीतर जरूरतमंदों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। कंबल वितरण में आदिम जनजाति परिवारों, भिक्षुकों, गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले लोगों, बीमार, वृद्ध एवं अन्य वंचित वर्गों को प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि ठंड के मौसम में उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो। प्रखंडवार कंबल वितरण का ब्योरा देते हुए सामाजिक सुरक्षा कोषांग के पदाधिकारी नितीश कुमार निशांत ने बताया कि कोडरमा प्रखंड में 2400, डोमचांच में 2900, सतगावां में 1900, मरकच्चो में 2500, चंदवारा में 2300 कंबल वितरित किए जाएंगे। वही...