अमरोहा, जुलाई 19 -- डीएम निधि गुप्ता ने सावन कांवड़ यात्रा के मद्देनजर जिले में संचालित कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूलों में 19, 21 व 22 जुलाई का विशेष अवकाश घोषित किया है। शिक्षकों संग बच्चों को राहत मिलेगी। गौरतलब है कि इस बावत शिक्षक संगठन भी कांवड़ यात्रा के मद्देनजर स्कूलों में अवकाश घोषित किए जाने की मांग उठा रहे थे। गौरतलब है कि 21 जुलाई को सावन माह का दूसरा सोमवार है जबकि 23 जुलाई को सावन माह का शिवरात्रि पर्व मनाया जाएगा। इस दौरान अमरोहा समेत आसपास अन्य कई जिलों के शिवभक्त नेशनल हाईवे से लेकर स्टेट हाईवे तक कांवड़ लेकर लगातार गुजरेंगे। कांवड़ यात्रा के चलते जिले में दिल्ली-लखनऊ नेशनल व बिजनौर-बदायूं स्टेट हाईवे पर रूट भी डायवर्ट किया गया है। फिलहाल नेशनल हाईवे पर जहां वनवे ट्रैफिक की व्यवस्था लागू की गई है तो वहीं स्टेट हाईवे पर ...