देवरिया, मार्च 3 -- देवरिया, निज संवाददाता। होली का त्योहार नजदीक आते ही पुलिस की सक्रियता बढ़ गई है। जिसमें इस वर्ष 1848 होलिका का दहन होगा। विवादित होलिका दहन स्थल को चिन्हित करने का एसपी की तरफ से पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। होलिका दहन पर पुलिस की विशेष तैनाती रहेगी। रंगों का त्योहार होली 14 मार्च को मनाई जाएगी। होली को धूमधाम से मनाने के लिए लोग अपने घरों को आने लगे हैं। होली के पहले होलिका दहन होता है। कुछ जगह संवेदनशील भी हैं। इन स्थानों पर पुलिस की विशेष तैनाती रहती है। इस बार जिले में 1848 स्थानों पर होलिका का दहन होगा। जिसमें सदर कोतवाली में 106, रामपुर कारखाना में 96, तरकुलवा में 82, बघौचघाट में 98, सलेमपुर में 79, लार में 127, खुखुंदू में 150, रुद्रपुर में 100, गौरीबाजार में 85, मदनपुर में 99, एकौना में 45, बरहज मे...