आजमगढ़, सितम्बर 11 -- आजमगढ़ ,संवाददाता। जिले में 18 सितंबर से 69वीं प्रदेशीय विद्यालयी वॉलीबॉल बालक/ बालिका प्रतियोगिता शुरू होगी। पांच दिवसीय प्रतियोगिता नगर के शिब्ली नेशनल इंटर कॉलेज और सुखदेव पहलवान स्टेडियम में संयुक्त रूप से की जाएगी। प्रतियोगिता का मुख्य मंच शिब्ली नेशनल इंटर कॉलेज में होगा। इसके अतिरिक्त दो कोर्ट सुखदेव पहलवान स्टेडियम में होगा। 22 सितंबर तक आयोजित प्रतियोगिता में 18 मंडल, तीन स्पोर्ट्स कॉलेज और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की बालक /बालिका वर्ग में 14, 17 एवं 19 आयु वर्ग के कुल 120 टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता में 1500 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। मंडलीय क्रीड़ा सचिव दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रतिभागियों को रूकने के लिए आवासीय व्यवस्था की गई है। बालक वर्ग की टीम की व्यवस्था गांधी गुरुकुल इंटर कॉलेज भंवरनाथ...