कुशीनगर, नवम्बर 13 -- पडरौना, निज संवाददाता। अगर सबकुछ ठीक रहा तो आगामी 18 नवंबर तक जिले में जमीन के सर्किल रेट का निर्धारण हो जाएगा। मूल्यांकन के बाद 10 से 25 फीसदी तक सर्किल रेट बढ़ने जा रहा है। विभाग की तरफ से 18 से 31 अक्टूबर के बीच सुझाव और आपत्तियां मांगी गई थीं। तय समयावधि तक जिले भर से कुल 10 आपत्तियां आयी हैं। आगामी 17 नवंबर को डीएम की अध्यक्षता में राजस्व विभाग से जुड़े सभी अफसरों की बैठक होनी है, जिसमें आपत्तियों पर सुनवाई के बाद डीएम की तरफ से सर्किल रेट का निर्धारण कर दिया जाएगा। चार साल बाद जमीन का नया सर्किल रेट लागू होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश स्टांप (संपत्ति का मूल्यांकन) नियमावली के प्रावधानों के अंतर्गत जिले में मूल्यांकन दर सूची का पुनरीक्षण किया जाना है। वर्तमान में प्रभावी दर सूची में तर्कसंगत पुनरीक्षण करके इसे बाज...