शामली, मई 8 -- जिला क्षय रोग विभाग के तहत टीबी उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जिले की 18 और ग्राम पंचायतें टीबी रोग से मुक्त हो गई है। इन्हें मिलाकर जिले में टीबी रोग मुक्त ग्राम पंचायतों की संख्या 26 हो गयी है। तीन ग्राम पंचायतों के दूसरे वर्ष भी टीबी मुक्त होने पर विभाग द्वारा सिल्वर मेडल से सम्मानित किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों से जिले के 230 ग्राम पंचायतों में से इस साल 18 गांव टीबी मुक्त हो गए है। वही पिछले साल 8 गांव टीबी मुक्त हुए थे। वही जिले में करीब 2215 टीबी रोगियों का इलाज जिले में अभी भी चल रहा है। इसके अलावा टीबी रोगियों की सुविधा को देखते हुए शासन से मरीजों को हर माह एक हजार रूपये खानपान के लिए भी दिए जाते है। टीबी के मरीजों को अब घबराने की जरूरत नही है क्योंकि स्वास्थ्य विभाग से 6 माह दवा खाने के बाद उ...