सिमडेगा, सितम्बर 19 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिले में बुधवार से स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत की गई। अभियान के तहत पूरे जिले में युद्ध स्तर पर शिविर लगाकर दस वर्ष से लेकर 70 वर्ष तक की किशोरी एवं महिलाओं का स्वास्थ्य जांच किया जा रहा है। बताया गया कि अभियान दो अक्तूबर तक चलेगा और अभियान के निर्धारित उम्र की सभी किशोरी, युवती और महिलाओं का स्वास्थ्य जांच करने का लक्ष्य रखा गया है। गुरुवार को पूरे जिले में 172 शिविर लगाए गए थे। जहां महिलाओं की एनिमिया, बीपी, शुगर, सीकल सेल, प्रसव पुर्व जांच, टीबी, होमोग्लोबिन आदि की जांच की जा रही थी। दोपहर 12:30 के लगभग रेफरल अस्पताल ठेठईटांगर में लगे शिविर में 70 महिलाओं का स्वास्थ्य जांच किया जा चुका था और दस से 15 महिलाएं बैठी हुई थी। शिविर में पर्याप्त मात्रा में कर्मी और जांच कीट नजर...