सीतापुर, जून 29 -- सीतापुर, संवाददाता। राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत जिले में फाइलेरिया रोगियों की पहचान के लिए जिले के 17 ब्लॉकों के चिन्हित दो अलग-अलग गांवों में नाइट ब्लड सर्वे कराया गया। प्रत्यके गांव से संभावित 300-300 मरीजों के रक्त के नमूनों को संग्रहित कर उनकी जांच की गई। इस दौरान 34 साइटों से कुल 10,200 लोगों की ब्लड स्लाइड बनाकर उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया। जांच रिपोर्ट के अनुसार इन लोगों में से 170 लोग फाइलेरिया जैसी खतरनाक बीमारी जूझ रहे हैं। प्रत्येक ब्लॉक से छह-छह सौ लोगों के खून के नमूनों को एकत्र कर जांच के लिए भेजा गया था। जिनमें से पिसावां ब्लॉक के सर्वाधिक 43 फाइलेरिया के नए रोगी पाए गए। महमूदाबाद ब्लॉक में फाइलेरिया से ग्रसित एक भी मरीज नहीं मिला। इसके अलावा परसेंडी ब्लॉक में 19, रेउसा में 16, बि...