भदोही, सितम्बर 8 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। भाजपा जिला कार्यालय जोरई में रविवार को सेवा पखवाड़ा के तहत कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें मुख्यअतिथि रहे मिर्जापुर के पूर्व जिलाध्यक्ष गंगापार प्रयागराज के जिला प्रभारी उत्तम मौर्य व जिला प्रभारी नागेंद्र रघुवंशी द्वारा होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष दीपक मिश्र ने बताया कि जिले में 17 सितंबर से लेकर दो अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान मुख्यतअतिथि उत्तम मौर्य ने कहा राष्ट्रीय नेतृत्व के द्वारा प्राप्त निर्देशन के अनूरूप प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह के निर्देशन में प्रत्येक वर्ष की भांति विभिन्न प्रकार के सेवा सामाजिक कार्यों के माध्यम से प्रधा...