गोपालगंज, सितम्बर 15 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिलेभर में आगामी 17 सितंबर से लेकर दो अक्टूबर तक 'स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के तहत स्वच्छता महोत्सव मनाया जाएगा। इसको लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में डीएम पवन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि अभियान के दौरान सिंगल यूज पॉलीथिन के उपयोग पर रोक लगाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। साथ ही जिले के सभी पूजा पंडालों के आसपास डस्टबिन की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया, ताकि दुर्गा पूजा के अवसर पर स्वच्छ वातावरण बना रहे। अभियान के अंतर्गत 25 सितम्बर को 'एक दिन-एक घंटा-एक साथ की थीम पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। इस दिन पूरे जिले में सार्वजनिक स्थलों, सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों, पंचायत भवनों, वार्डों एवं बाजा...