नैनीताल, सितम्बर 14 -- नैनीताल, वरिष्ठ संवाददाता। स्वच्छता ही सेवा-2025 : स्वच्छ भारत मिशन के तहत 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक जनसहभागिता से स्वच्छता का उत्सव मनाया जाएगा। सीडीओ अनामिका ने बताया कि इस अवधि में जिले के सभी नगर क्षेत्रों में न्यूनतम 5 स्वच्छता लक्ष्य इकाइयां और प्रत्येक विकासखंड में कम से कम 3 इकाइयां चयनित की जाएंगी। सार्वजनिक एवं अधिक भीड़-भाड़ वाले स्थलों की विशेष सफाई, स्वच्छ हरित उत्सव एवं शून्य अपशिष्ट आयोजन, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, अपशिष्ट से कला, स्वच्छ सुजल गांव, स्वच्छ स्ट्रीट फूड आदि कार्यक्रम किए जाएंगे। 25 सितंबर को एक दिन, एक घंटा, एक साथ श्रमदान के तहत जिले के सभी नागरिकों से एक घंटे की स्वच्छता सेवा में सहभागिता का आह्वान किया जाएगा। 16 सितंबर को बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन कर आम जन...